astroshakti.in website में जो भी सामग्री दी गयी है वह मेरे द्वारा प्राप्त ज्योतिष विद्या के ज्ञान और अपने ज्योतिष जीवन के अनुभवों के आधार पर है l यहाँ हमारा प्रयास है कि लोगों के अंदर आत्मविश्वास बढे और अन्धविश्वास भागे l हम यहाँ किसी भी व्यक्ति की किसी भी प्रकार की समस्या का आंशिक या पूर्ण रूप से समाधान का कोई भी दावा नहीं करते हैं l इसलिए समस्या समाधान से सम्बंधित कोई भी दावा स्वीकार अथवा मान्य नहीं होगा l यहाँ हम एक बार फिर यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि मेरा प्रयास लोगों के अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाना और अन्धविश्वास को दूर भागना मात्र है l