उच्च ग्रहऔर नीच ग्रह का भ्रम

उच्च ग्रहऔर नीच ग्रह का भ्रम लगभग सभी लोग ऐसा जानते और मानते हैं कि यदि जन्म या लग्न कुंडली में एक या ज्यादा से ज्यादा उच्च के ग्रह होंगें तो जीवन बहुत ही वैभवशाली और सुखी होगा और यदि कुंडली में एक या ज्यादा से ज्यादा नीच के ग्रह होंगें तो जीवन ज्यादा दुखद एवं कष्टकारी होगा, --------------------------------------- ऐसे लोगों को में यह बताना और स्पष्ट करना चाहता हूँ कि जिनकी कुंडली में ऐसी स्थिति है अर्थात उच्च के ग्रह हैं वे ज्यादा ग़लतफ़हमी या ख़ुशी में ना रहें और जिनकी कुंडली में नीच के ग्रह हैं वे ज्यादा दुखी और भ्रम में ना रहे, ---------------------------------------- क्योंकि मैंने अपने लम्बे ज्योतिषीय जीवन में यह पाया और देखा है कि अधिकांशतः उच्च ग्रह की कुंडली वाले लोग ज्यादा कष्ट में रहते हैं और नीच ग्रह की कुंडली वाले लोगों की जिंदगी मौज में कट रही होती है, ---------------------------------------- क्योंकि जीवन कैसा होगा इसका असली आंकलन तो व्यक्ति की नवमांश कुंडली से ही हो पाता है और इसके साथ ही ज्योतिषीय दृष्टिकोण से व्यक्ति की दिशा और दशा कई अन्य बातों पर निर्भर करती है, ------------------------------------------ इसलिए यदि आपको भी कुंडली में किसी उच्च ग्रह या किसी नीच ग्रह को लेकर कोई भ्रम है तो इस सम्बन्ध में और अधिक स्पष्टता के लिए समय रहते किसी ज्ञानी एवं अनुभवी ज्योतिषी से ही परामर्श प्राप्त करने का ईमानदारी से प्रयास करें, -------------------------------------------- 🙏🌹🌹🙏 अग्रिम शुभकामनायें सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य कुंडली, नामशास्त्री, रंगशास्त्री, अंकशास्त्री, वास्तुशास्त्री, मुहूर्त --------------------------------------------------------- केवल ज्योतिष - चमत्कार नहीं आत्मविश्वास बढ़ाएं - अन्धविश्वास भगाएं ------------------------------------- www.astroshakti.in [email protected] www.facebook.com/astroshakti

Written & Posted By : Subhash Verma Astrologer
Dated :

Back to Jyotish Shakti

Login