ज्योतिषीय योगों का भ्रम

ज्योतिषीय योगों का भ्रम जन्म कुंडली या लग्न कुंडली किसी की भी हो निश्चित रूप से सब में अनेकों प्रकार के योग विद्यमान रहते हैं, स्वाभाविक रूप से ज्योतिषीय दृष्टिकोण में कुछ योग शुभ और कुछ योग अशुभ परिणाम देने वाले होते हैं, ----------------------------------------- इन सभी योगों को जानना, समझना और इनसे लाभ उठा पाना बहुत ही मुश्किल कार्य है, फिर भी किसी भी ज्ञानी एवं अनुभवी ज्योतिषी से परामर्श किसी सीमा तक लाभकारी हो सकता है, -------------------------------------- जिस प्रकार सामान्य जीवन में कोई भी परिणाम प्राप्ति के लिए कोई एक चीज जिम्मेदार नहीं होती है उसी प्रकार ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी किसी भी योग को फलित होने के लिए बहुत सारे कारण होने जरूरी होते हैं, जैसे कि इन सभी योगों का फलित होना मूलतः महादशा, अन्तर्दशा और ग्रह गोचर पर निर्भर करता है, -------------------------------------------- इसलिए आपकी कुंडली में कितने शुभ योग हैं यह जानकार ना तो बहुत खुश होने की जरूरत हैं और ना तो यह जानकार बहुत दुखी होने की जरूरत हैं कि इतने अशुभ योग हैं कुंडली में, -------------------------------------- क्योंकि मैंने अपने लम्बे ज्योतिषीय जीवन में यह पाया और देखा है कि अधिकांशतः शुभ योग वाले लोग ज्यादा कष्ट में रहते हैं और अशुभ योग वाले लोगों की जिंदगी मौज में कट रही होती है, ---------------------------------------- व्यक्ति का जीवन कैसा होगा अर्थात व्यक्ति किस स्तर तक पहुँच सकता है इसका असली आंकलन तो व्यक्ति की नवमांश कुंडली से ही हो पाता है क्योंकि यहाँ स्थितियां अक्सर पलट जाया करती हैं, यहां विशेष बात यह है कि ज्योतिषीय दृष्टिकोण से जीवन की दिशा और दशा कई अन्य बातों पर भी निर्भर करती है, ------------------------------------------ इसलिए यदि आपको भी अपनी कुंडली में किसी भी शुभ या अशुभ योग को लेकर कोई भ्रम है तो इस सम्बन्ध में और अधिक स्पष्टता के लिए समय रहते किसी ज्ञानी एवं अनुभवी ज्योतिषी से ही परामर्श प्राप्त करने का ईमानदारी से प्रयास करें...! ------------------------------------ उपरोक्त बात या विचार को चरितार्थ करना या अमलीजामा पहनाना बहुत मुश्किल है लेकिन प्रयास तो किया ही जा सकता है...! 🙏🌹🌹🙏 अग्रिम शुभकामनायें ...! सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य ज्योतिषाचार्य, नामशास्त्री, रंगशास्त्री, अंकशास्त्री, वास्तुशास्त्री, कुंडली, मुहूर्त -------------------------------- केवल ज्योतिष - चमत्कार नहीं आत्मविश्वास बढ़ाएं - अन्धविश्वास भगाएं ------------------------------------- www.ASTROSHAKTI.in www.facebook.com/astroshakti [email protected] -----------------------------------------

Written & Posted By : Subhash Verma Astrologer
Dated :

Back to Jyotish Shakti

Login