कुंडली अच्छी - परिणाम विपरीत

कुंडली अच्छी - परिणाम विपरीत ******************************* अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि कुंडली में उच्च के ग्रह और केंद्र या त्रिकोणों में बैठे ग्रहों के बावजूद भी जीवन में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है क्यों ...? ----------------------------------- ऐसे लोगों को ज्योतिष के सतही ज्ञान की भी जानकारी नहीं होती है और ये लोग प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और सोशल मीडिया पर प्रचारित और प्रसारित ज्योतिषीय ज्ञान से पूरी तरह लैस होते हैं और अंततः ज्योतिषी भी इनको इसी स्तर के मिल जाते हैं, इसलिए इनकी शिकायत भी काफी हद तक सही भी है...! ---------------------------------- ऐसे लोग जब तक ज्योतिष को चमत्कारिक विषय या वस्तु मानते रहेंगें और जब तक ज्योतिष के माध्यम से जीवन में चमत्कार का दावा या वादा किया जाता रहेगा तब तक ऐसी शिकायतें स्वाभाविक रूप से आती ही रहेंगीं...! ---------------------------------- सामान्यतः कोई भी कुंडली पहली नज़र में जैसी दिखती है वैसी होती नहीं है, और जीवन में किसी भी परिणाम की प्राप्ति ज्योतिषीय महादशा, अन्तर्दशा, प्रत्यन्तर्दशा, जन्मकालीन ग्रहों की स्थिति, वर्तमान ग्रह गोचर, ग्रहों पर नक्षत्रों का प्रभाव, जानकालीन योग, जातक की अवस्था, वास्तु, कर्म पर निर्भर करती है...! ---------------------------------- अर्थात ज्योतिष अति जटिल प्रक्रियाओं से भरा एक विज्ञान है इसीलिए इसको रहस्य विज्ञान (Mysterious Science) भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ अधिकांशतः जो होता है वह दिखाई नहीं देता है...! --------------------------------- विशेष रूप से यहाँ हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वैदिक ज्योतिष के अनुसार किसी के भी जीवन में अधिकतम सुख 40% और न्यूनतम कष्ट 60% निर्धारित है...! यह आम आदमी के समझ के बाहर की बात है, इसको केवल कोई ज्ञानी एवं अनुभवी ज्योतिषी ही परिभाषित कर सकता है...! --------------------------------- सदैव स्मरण रहे कि, ज्योतिष जीवन को एक दिशा देता है और इससे लाभ प्राप्ति के लिए किसी ज्ञानी एवं अनुभवी ज्योतिषी से ही परामर्श प्राप्ति ही उचित मार्ग है...! इससे आपके बहुत सारे भ्रम भी दूर होंगें और कष्ट में कमी और सुख में बृद्धि भी सुनिश्चित हो सकेगी...! 🙏🌹🌹🙏 अग्रिम शुभकामनायें ...! सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य ज्योतिषाचार्य, नामशास्त्री, रंगशास्त्री, अंकशास्त्री, वास्तुशास्त्री, कुंडली, मुहूर्त ----------------------------- केवल ज्योतिष - चमत्कार नहीं आत्मविश्वास बढ़ाएं - अन्धविश्वास भगाएं ------------------------------------ www.ASTROSHAKTI.in ------------------------------------ [email protected] ---------------------------------- www.facebook.com/astroshakti

Written & Posted By : Subhash Verma Astrologer
Dated :

Back to Jyotish Shakti

Login