कष्टकारी बृहस्पति

कष्टकारी बृहस्पति ****************** वैसे तो सभी ग्रहों का अपना महत्त्व है लेकिन बृहस्पति सबके लिए बहुत ही ख़ास है क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में जो भी कुछ पाता है उसमें बृहस्पति की भूमिका जरूर होती है, जैसे स्वास्थ, शिक्षा, संतुष्टि, धन, संतान, मान-सम्मान-प्रतिष्ठा, विवाह, विवाहित जीवन, पारिवारिक सुख इत्यादि में, महिलाओं के लिए बृहस्पति विशेष होता है क्योंकि स्वास्थ, शिक्षा, विवाह, पति, विवाहित जीवन, संतान के सुखों पर बृहस्पति का प्रभाव होता है अर्थात महिलाओं के लिए सौभाग्य का प्रतिक है बृहस्पति...! ------------------------------------------------- किसी की जन्म या लग्न कुंडली में यदि लग्न या लग्नेश पर बृहस्पति का प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं होता है तो व्यक्ति के जीवन में बहुत सी सुखमय प्राप्तियां नहीं हो पाती हैं, लेकिन हो सकता है कि नवमांश कुंडली में बृहस्पति की स्थिति में कुछ बदलाव हो जाय तो स्थिति में सुधार भी संभव है...! गोचर के बृहस्पति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यह एक राशि में 12 महीने रहते हैं और एक साथ कुंडली के चार भावों पर इनका प्रत्यक्ष प्रभाव रहता है...! -------------------------------------------------- मैनें अपने लम्बे ज्योतिषीय जीवन में उच्च के बृहस्पति और नीच के बृहस्पति वालों को विपरीत परिणामों की प्राप्तियों के साथ देखा है इसलिए यदि आपको लगता है कि आपके बृहस्पति से सम्बंधित प्राप्तियों में कुछ कमी है तो उचित होगा कि समय रहते आप अपने बृहस्पति के बारे में किसी ज्ञानी एवं अनुभवी ज्योतिषी से ही जानकारी या परामर्श जरूर प्राप्त करें...! इससे आपके बहुत सारे भ्रम भी दूर होंगें और कष्ट में कमी और सुख में बृद्धि सुनिश्चित हो सकेगी...! 🙏🌹🌹🙏 अग्रिम शुभकामनायें ...! सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य ज्योतिषाचार्य, नामशास्त्री, रंगशास्त्री, अंकशास्त्री, वास्तुशास्त्री, कुंडली, मुहूर्त ------------------------------------------ केवल ज्योतिष - चमत्कार नहीं आत्मविश्वास बढ़ाएं - अन्धविश्वास भगाएं ------------------------------------- www.ASTROSHAKTI.in ------------------------------------ [email protected] ------------------------------------ www.facebook.com/astroshakti

Written & Posted By : Subhash Verma Astrologer
Dated :

Back to Jyotish Shakti

Login