ज्योतिषीय मंगल और आप

ज्योतिषीय मंगल और आप ************************ भारतीय ज्योतिष में नौ ग्रहों के परिवार में सूर्य और चन्द्रमा के बाद मंगल का नाम आता है, और इसको क्रूर ग्रहों की श्रेणी में रखा जाता है लेकिन यह, क्रूर ग्रह सूर्य के साथ-साथ शुभ ग्रह चन्द्रमा और बृहस्पति से मित्रता भी रखता है...! ---------------------------- 7 वर्षों की ज्योतिषीय महादशा वाला मंगल अपने गोचर काल में एक राशि में 45 दिन रहता है और कुंडली में अपने स्थान से अपनी चौथी , सातवीं और आठवीं दृष्टि से यह व्यक्ति को प्रभावित करता रहता है...! विशेष बात यह है कि कुंडली के सभी 12 राशियों में 18 महीने भ्रमण के दौरान यह केवल साढ़े चार महीने ही सुखद परिणाम दे सकता है और वह भी तब, जब यह कुंडली के तृतीय, षष्टम और एकादश भाव में गोचर करेगा...! --------------------------- भूमि पुत्र के नाम से मशहूर मंगल, सूर्य और चन्द्रमा के गुणों को भी धारण करता है और भूमि, ऋण, उत्तेजना, कामवासना, रक्त, विजय, पौरुष, पराक्रम, युद्ध, क्रोध के कारक तत्वों वाले इस ग्रह को लड़ाई झगड़े वाले ग्रह के रूप में भी जाना जाता है...! चूँकि यह क्रूर और पाप ग्रह की श्रेणी में आता है इसलिए इससे बनने वाले अधिकतर योग कष्टकारी ही होते हैं...! ------------------------------- पुरुष और स्त्री दोनों के लिए इसका शुभ होना बहुत जरूरी है अन्यथा जीवन में बहुत सारी समस्याएं हो सकती हैं...! कुंडली में 1, 4, 7, 8, 12 भावों में स्थित मंगल को मांगलिक कुंडली कहते हैं और ऐसे में व्यक्ति को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन मेरा अनुभव दूसरे भाव में स्थित मंगल को लेकर भी कुछ ऐसा ही है...! इसलिए मेरा व्यक्तिगत परामर्श है कि यदि जिनकी कुंडली में 1, 2, 4, 7, 8, 12 भावों में मंगल हो वो अपने जीवन में अतिरिक्त सावधानी बरतें अन्यथा जीवन को तो चलना ही है...! विवाह, विवाहित जीवन या तलाक में इसकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती है..! असंतुष्ट, असफल, कलहपूर्ण विवाहित जीवन, विवाहित जीवन में हिंसा, गर्भपात, तलाक आदि में मुख्य भूमिका इसी की होती है...! ------------------------- अतः सभी जातकों से मेरा अनुरोध है कि आप अपने मंगल के बारे में जरूर जानें और इसके साथ ही जीवन में मंगल की शुभता में वृद्धि एवं अशुभता में कमी या मंगल से अधिकतम लाभ एवं न्यूनतम हानि के लिए समय रहते किसी शिक्षित, ज्ञानी और अनुभवी ज्योतिषी से अवश्य संपर्क कर परामर्श प्राप्त करें...! 🙏🌹🌹🙏 अग्रिम शुभकामनायें ...! सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य कुंडली, नामशास्त्री, रंगशास्त्री, अंकशास्त्री, वास्तुशास्त्री, मुहूर्त -------------------------------- केवल ज्योतिष - चमत्कार नहीं आत्मविश्वास बढ़ाएं - अन्धविश्वास भगाएं www.astroshakti.in [email protected] www.facebook.com/astroshakti

Written & Posted By : Subhash Verma Astrologer
Dated :

Back to Jyotish Shakti

Login