ज्योतिष जरूरी क्यों

ज्योतिष जरूरी क्यों यदि हम एक सरल, सुखद एवं सफल जीवन के लिए कम से कम आठवीं या दसवीं तक की शिक्षा को जरूरी मानते हैं तो ज्योतिष की कम से कम सामान्य जानकारी भी सभी को होनी चाहिए ऐसा भी हमें मानना चाहिए क्योंकि यदि अपने सभी कष्टों या समस्याओं के लिए सदैव दूसरों को दोष देने की प्रवृत्ति से बचना है तो स्वयं को जानना होगा और इसके लिए ज्योतिष से उत्तम माध्यम और कुछ हो ही नहीं सकता है...! ------------------------------------------- ज्योतिष के माध्यम से जैसे जैसे आप अपने आप को जानते जायेंगें, वैसे वैसे आप अपनी स्थिति एवं परिस्थिति को समझते जायेंगें, साथ ही आप अपने लोगों और दूसरे लोगों को भी आसानी से समझ पायेंगें इसके अतिरिक्त मस्तिष्क में समय समय पर घूमने वाले बहुत सारे भ्रमों से भी मुक्ति मिल जायेगी...! ------------------------------------------- ज्योतिष संभावनाओं और जीवन को दिशा देने वाला विषय है इसलिए यदि समय रहते इसको समझ कर चरितार्थ कर लिया जाय तो जीवन में कुछ ऐसा भी हो सकता है जो दूसरों के लिए एक चमत्कार से कम नहीं होगा...! ------------------------------------------ यदि सम्भव हो, तो उत्तम होगा कि आप समय रहते अपनी सुविधा एवं समयानुसार स्वयं सामान्य ज्योतिष सीख लीजिये अन्यथा बहुत कुछ खो कर थोड़ा सा पाने या सीखने की प्रवृत्ति तो सामान्यतः सभी इंसानों की रहती ही है...! ----------------------- इस सम्बन्ध में और अधिक स्पष्टता या अधिक जानकारी के लिए आप मुझसे सम्पर्क भी कर सकते हैं...! 🙏🌹🌹🙏 अग्रिम शुभकामनायें ...! सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य कुंडली, नामशास्त्री, रंगशास्त्री, अंकशास्त्री, वास्तुशास्त्री, मुहूर्त ---------------------------------- केवल ज्योतिष - चमत्कार नहीं आत्मविश्वास बढ़ाएं - अन्धविश्वास भगाएं -------------------------------- +91-9868441416, +91-9013966776 www.astroshakti.in [email protected] www.facebook.com/astroshakti

Written & Posted By : Subhash Verma Astrologer
Dated :

Back to Jyotish Shakti

Login