कुछ उपयोगी सुझाव

कुछ उपयोगी सुझाव इंसान की यह स्वाभाविक प्रवृत्ति है कि वह अपने सुखद और सफल जीवन के लिए हर संभव प्रयास करता रहता है लेकिन शायद ही वह कभी प्राप्त परिणामों से संतुष्ट हो पाता है अर्थात असंतुष्टि जीवन भर उसका पीछा नहीं छोड़ती है ऐसे लोगों के लिए मेरे पास कुछ सुझाव हैं जिनको चरितार्थ करके शायद उनको कुछ लाभ मिल सकता है ------------------------ 1. अपने लक्ष्य को ईमानदारी के साथ पूरा सम्मान दें 2. अपने प्रति ईमानदार बनें अर्थात अपने आप को धोखा ना दें 3. अपनी क्षमताओं और सीमाओं का ईमानदारी से आकलन करें 4. नकारात्मक, कुतर्की एवं अंधविश्वासी मानसिकता वाले लोगों से दूर रहें 5. अपने किसी भी समस्या या कष्ट के लिए दूसरों को दोष देने की प्रवृत्ति से बचें 6. ईमानदारी से अपने लिए सुखद और सफल जीवन की परिभाषा को निर्धारित करें 7. जिंदगी में नीयत और नियति के अर्थ और अंतर को समझने का ईमानदारी से प्रयास करें 8. अपनी समस्याओं या कष्टों के निवारण के लिए अपनी आस्था या चमत्कार के भरोसे ना रहें 9. बहुत कुछ खो कर ही कुछ पाने की प्रवृत्ति या मानसिकता से दूर रहने का प्रयास करते रहें 10. प्रतिदिन कुछ समय अपने क्रिया कलापों पर चिंतन और मंथन अर्थात उनके विश्लेषण के लिए अवश्य दें 11. सदैव स्मरण रहे कि प्रकृति से प्रेरणा और नजदीकी सदैव लाभकारी होती है इसलिए प्रकृति का सम्मान करें 12. कभी भी किसी भी प्रकार के भ्रम की स्थिति में समय रहते निःसंकोच विज्ञान, ज्योतिष और आध्यात्म का सहारा लें 13. इंसानी जीवन विज्ञान, ज्योतिष और आध्यात्म से अछूता नहीं है इसलिए इनसे अधिकतम लाभ प्राप्ति का प्रयास करते रहें 14. सदैव स्मरण रहे कि विज्ञान जीवन को गति देता है, ज्योतिष से जीवन को स्पष्ट दिशा मिलती है और अध्यात्म से विवेक को मजबूती मिलती है ------------------------ आज समाज में आत्मविश्वास बढ़े और अन्धविश्वास भागे इसी के सन्दर्भ में मैनें यह लेख अपने अभी तक के प्राप्त ज्योतिषीय ज्ञान, ज्योतिषीय शिक्षा, ज्योतिषीय अनुभव, सामाजिक अनुभव, एवं व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर लिखा है...! 🙏🌹🌹🙏 अग्रिम शुभकामनायें ...! सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य कुंडली, नामशास्त्री, रंगशास्त्री, अंकशास्त्री, वास्तुशास्त्री, मुहूर्त ----------------------------- केवल ज्योतिष - चमत्कार नहीं आत्मविश्वास बढ़ाएं - अन्धविश्वास भगाएं www.AstroShakti.in [email protected] www.facebook.com/AstroShakti

Written & Posted By : Subhash Verma Astrologer
Dated :

Back to Jyotish Shakti

Login