वृश्चिक में सूर्य के 120 दिन

वृश्चिक में सूर्य के 120 दिन भारतीय ज्योतिष के अनुसार सूर्य हर वर्ष (12 महीनों) में सभी को उसके जीवन में सुख, सफलता, समृद्धि, खुशहाली और प्रगति के अधिकतम चार महीने (लगभग 120 दिन) दे सकते हैं जानिये आपके लिए वो चार महीने (120 दिन) कौन कौन से और कब हो सकते हैं वृश्चिक लग्न या वृश्चिक चंद्र लग्न वालों को मिलते हैं :- ------------------------------- 15 जनवरी से 14 फरवरी 15 अप्रैल से 14 मई 15 अगस्त से 14 सितम्बर 15 सितम्बर से 14 अक्टूबर ------------------------------ # उपरोक्त विवरण जन्मकालीन लग्न कुंडली या जन्मकालीन चंद्र कुंडली में सूर्य के मासिक गोचर के अनुसार है, # भारतीय ज्योतिष के अनुसार उपरोक्त दिनों में एक से दो दिन का फर्क भी हो सकता है # इस सम्बन्ध में और अधिक स्पष्टता या जानकारी के लिए आप किसी शिक्षित, ज्ञानी, अनुभवी एवं विश्वसनीय ज्योतिषी से संपर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं...! 🙏🌹🌹🙏 अग्रिम धन्यवाद एवं शुभकामनायें सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य --------------------------- ज्योतिष सीखें - जागरूक बनें केवल ज्योतिष - चमत्कार नहीं आत्मविश्वास बढ़ाएं - अन्धविश्वास भगाएं www.AstroShakti.in [email protected] www.facebook.com/AstroShakti

Written & Posted By : Subhash Verma Astrologer
Dated :

Back to Jyotish Shakti

Login