सूर्य से सफलता

भारतीय ज्योतिष के अनुसार सूर्य किसी के भी जीवन में सफलता के जबरजस्त करक ग्रह हैं। ज्योतिष में सभी नौ ग्रहों (सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, केतू) में इनको राजा के रूप में माना एवं जाना जाता है। सूर्य मेष राशि में उच्च का और तुला राशि में नीच का ग्रह माना जाता है। कुल 6 वर्षों की इनकी ज्योतिषीय दशा होती है और प्रति वर्ष हर एक राशि में ये 30 दिन भ्रमण (गोचर) करते हैं या रहते हैं। गोचर के समय कुंडली के तीसरे, छठें, दसवें और ग्यारहवें घर या भाव में ये शुभ फल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रकार प्रति वर्ष 365 दिनों में यह 120 दिन आपको शुभ फल दे सकते हैं। यहाँ विशेष बात यह है कि जन्मकालीन कुंडली में यदि सूर्य की स्थिति अच्छी है तो यह शुभ फल देंगें और यदि ख़राब है तो इन 120 दिनों में इनकी अशुभता में कमी आएगी। आपकी जन्म कुंडली (लग्न कुंडली या चंद्र कुंडली) के हिसाब से आपके इन 120 दिनों का विवरण इस प्रकार है :- लग्न या चंद्र राशि दिनों का विवरण-I दिनों का विवरण-II दिनों का विवरण-III यदि मेष है तो 15jan-14mar 15jun-14jul 15sep-14oct यदि वृष है तो 15feb-14apr 15jul-14aug 15oct-14nov यदि मिथुन है तो 15mar-14may 15aug-14sep 15nov-14dec यदि कर्क है तो 15apr-14jun 15sep-14oct 15dec-14jan यदि सिंह है तो 15jan-14feb 15may-14jul 15oct-14nov यदि कन्या है तो 15feb-14mar 15jun-14aug 15nov-14dec यदि तुला है तो 15mar-14apr 15jul-14sep 15dec-14jan यदि वृश्चिक है तो 15jan-14feb 15apr-14may 15aug-14oct यदि धनु है तो 15feb-14mar 15may-14jun 15sep-14nov यदि मकर है तो 15mar-14apr 15jun-14july 15oct-14dec यदि कुम्भ है तो 15apr-14may 15jul-14aug 15nov-14jan यदि मीन है तो 15may-14jun 15aug-14sep 15dec-14feb सभी जातकों से मेरा अनुरोध है कि जीवन में सूर्य की शुभता में वृद्धि एवं अशुभता में कमी के लिए आप किसी ज्ञानी और अनुभवी ज्योतिषी से अवश्य संपर्क करें और अपने कर्म, वास्तु एवं मुहूर्त के माध्यम से अपने जीवन में प्रतिकूलता में कमी और अनुकूलता में वृद्धि की संभावनाओं को बढ़ाएं। आज समाज में आत्मविश्वास बढ़े और अन्धविश्वास भागे इसी के सन्दर्भ में मैनें यह लेख अपने प्राप्त ज्योतिष ज्ञान, ज्योतिष शिक्षा, ज्योतिषीय अनुभव, सामाजिक अनुभव, एवं व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर लिखा है I धन्यवाद ! सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य www.facebook.com/astroshakti [email protected] www.astroshakti.in

Written & Posted By : Subhash Verma Astrologer
Dated :

Back to Jyotish Shakti

Login